by

स्तनपान के फ़ायदे

1.  स्तनपान के क्या फ़ायदे हैं?
स्तनपान के अनेक फ़ायदे हैं| तमाम रिसर्च यही कहते हैं कि नवजात शिशु के लिए मां के दूध से बेहतर और कोई भी दूध नहीं होता है| इससे दोनों मां और बच्चे को अनेक लाभ पहुंचता है| इसके टक्कर में न तो कोई जानवर (गाय, भैंस इत्यादि) का दूध है और न ही कोई कृत्रिम (artificial) दूध है|
2.  क्या कृत्रिम दूध (artificial milk), मां के दूध (maternal milk) के जैसा नहीं होता है?
कोई भी कृत्रिम दूध, मां के दूध के गुणवत्ता (properties), का अनुकरण (copy) करने का कोशिश कर सकता है, लेकिन सही माने में यह अनुकरण हो ही नहीं सकता है| यह इस लिए कि मां के दूध में अनेक गुणधर्म हैं, जिनका अनुकरण करना नामुमकिन है | कृत्रिम दूध में मां के दूध के जैसा सामग्री "कार्बोहाइड्रेट (carbohydrate), प्रोटीन (Protein), फ़ेट (Fat) और विटामिन इत्यादि" डाल दिए जाते हैं, किंतु इनका मात्रा नियत (fixed) रहता है| दूसरे तरफ मां के दूध में इनका मात्रा बदलते रहता है| कभी मां का दूध गाढा रहता है तो कभी पतला, कभी दूध कम होता है तो कभी अधिक, जन्म के तुरंत बाद और जन्म के कुछ हफ्तों बाद या महीनों बाद बदला रहता है| इससे दूध में उपस्थित सामग्री का मात्रा बदलते रहता है, और यह प्रकृति का बनाया गया नियम है कि मां का दूध बच्चे के उम्र के साथ बदलते (adjust) होते रहता है|
उपर लिखे भौतिक गुणवत्ता (physical properties) के अलावे, मां के दूध में अनेक जैविक गुण (biological properties) होते हैं, जो कि कृत्रिम दूध में नहीं होते हैं| उदाहरण के लिए मां के दूध देने से मां-बच्चे के बीच लगाव (bonding), मां से बच्चे के रोग से बचने के लिए प्रतिरक्षा (इम्युनिटी या immunity) मिलना और अन्य| इसके बावजूद, जिन मां को अपना दूध नहीं हो पाता है, उनके लिए फ़िर यही जानवर या कृत्रिम दूध का सहारा होता है| इसके बारे में अन्य जगह जिक्र किया गया है|
3.  मां के दूध से बच्चे को क्या लाभ होता है?

  • खाना का प्राप्ति
  • बच्चे का पूर्ण विकास
  • प्रतिरक्षा या इम्युनिटी (immunity) में बढाव
  • बुद्धि में विकास
  • संक्रमित बीमारियों (infections) से बचाव, जैसे कि दस्त और चर्म रोग
  • एलर्जी (allergy) से बचाव
  • मोटापा से बचाव
  • मां-बच्चे के बीच लगाव ‌
4.  इससे मां को क्या लाभ होगा?

  • मां को बच्चे से लगाव
  • संतुष्टि
  • बोतल के दूध को बनाने और साफ करने के झंझट से बचना
  • फ्री - पैसा बचाना
  • सदा उपलब्ध - दिन में या रात में, घर में या बाहर में
  • अपने उपर भरोसा
  • माहवारी को रोकना, जो कि तुरंत फ़िर गर्भ होने को रोक सकता है
  • अपने बच्चे को संक्रमित बीमारियों से बचाना जो कि गंदे बोतल या उसके निप्पल से हो सकता है
  • स्वस्थ बच्चा

0 comments:

Post a Comment